फ्रांस ने आईएस पर बरसाए बम, तैनात किए एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी...........online updates by police prahari news

किरकुकः फ्रांस के युद्धक विमानों ने इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में मंगलवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर भारी बमबारी की. कुर्द सुरक्षाबलों के एक स्रोत ने यह जानकारी दी.

as per ABP:
 
पेशमर्गा में कुर्द सुरक्षाबलों के एक स्रोत ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन से संबद्ध फ्रांस के युद्धक विमानों ने आईएस के कब्जे वाले इलाके हावीजाह तथा दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर किरकुक के रशद व रियाद इलाके में दोपहर के आसपास हवाई हमलों को अंजाम दिया."

बिना कोई विस्तृत विवरण देते हुए स्रोत ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कहा कि हमलों में आईएस के दर्जनों आतंकवादी मारे गए व घायल हुए हैं.

आईएस द्वारा पेरिस में शुक्रवार रात हुए आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद ये हमले सामने आए हैं. पेरिस में हुए हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए.
दूसरी तरफ पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 115,000 सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं. गृहमंत्री ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात के दौरान संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों के 128 ठिकानों पर छापे मारे गए. इससे पहले सोमवार को 160 जगहों पर छापे मारे गए थे. इन छापों में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए गए हैं.

बताया गया है कि छापों के दौरान पेरिस के पास बोबिग्नी नाम की जगह पर एक तहखाना भी मिला.

पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सालह अब्देस्सलाम (26) की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा गया है. माना जा रहा है कि वह भागकर अपने जन्म स्थान बेल्जियम चला गया है. उसे पकड़े नहीं जाने की वजह से बेल्जियम की सरकार ने आतंक के खतरे का स्तर बढ़ाने का ऐलान किया है.

बेल्जियम और स्पेन के बीच मंगलवार को होने वाले फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment