PRDP: शानदार कमाई को लेकर बोले सलमान, 'रिकॉर्ड किसी का भी हो, टूटना चाहिए’...........online updates by police prahari news

मुंबई/नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपेनिंग वीकेंड में शानदार कमाई की बदौलत सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है.

as per ABP:

इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में  भारत में नेट 130 करोड़ की कमाई की है और साथ ही फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि चार दिनों में यह फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है.


इतनी कमाई के बाद सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद फैंस को धन्यवाद दिया है. सलमान ने भारत, यूके और अमेरिका समेत दुनियाभर में 250 करोड़ का आंकड़ा छूने को फिल्म की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.


सलमान ने भी ‘प्रेम रतन धन पायो’ की कामयाबी पर खुशी जताई और कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर दूसरों के रिकॉर्ड तोड़ने से अच्छा है कि मैं खुद ही अपने रिकॉर्ड तोड़ूं और अगर मैं ये सोचूं कि मेरा बनाया रिकॉर्ड ना टूटे तो ये मेरे मतलबी होने जैसा हो जाएगा... रिकॉर्ड किसी का भी हो, टूटना चाहिए.’

आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट सोनम कपूर है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment