वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में लेजर से पानी और अन्य तरल पदार्थों को ठंडा किया है.
as per ABP:
वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता पीटर पॉजॉस्की ने कहा, ‘‘आप जब फिल्में देखने जाते हैं और स्टार वार्स के लेजर विस्फोट देखते हैं तो उनसे चीजें गर्म होती हैं. यह लेजर बीम से रोजमर्रा के सामान्य हालात में पानी जैसे द्रवों को ठंडा करने का पहला उदाहरण है.’’
इस खोज से उद्योगों में काम करने वाले लोगों को लेजर बीम से किसी छोटे हिस्से को ठंडा करने में मदद मिल सकती है. इस अध्ययन का प्रकाशन पत्रिका ‘पीएनएएस’ में किया गया है.
0 comments:
Post a Comment