as per ABP:
पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हो रही है. गुप्त सूचना के बाद मारे छापे के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है जिसमें से एक पुलिस वाला तो दूसरा आतंकी है. यहां पेरिस हमले के मास्टरमाइंड के छिपे होने की आशंका.
जिस अपार्टमेंट में यह फायरिंग हो रही है वहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. पेरिस के सेंट डेनिश इलाके में पुलिस और सेना आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. दो आतंकियों के एक अपार्टमेंट में छुपे होने की आशंका है. इस समय भी एनकाउंटर चल रहा है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
पेरिस के सेंट डेनिश का इलाका बेल्जियम से सटा हुआ है. जहां पेरिस हमले के मास्टरमाइंड के होने की आशंका जताई जा रही है. सेंट डेनिश फ्रांस का वो इलाका है जहां बड़ी तादाद में दूसरे देशों के लोग रहते हैं. 1999 के आंकड़ों के मुताबिक ये तादाद करीब 22 फीसदी है. अनुमान लगाया जाए तो ये तादाद अभी और बढ़ गई होगी.
0 comments:
Post a Comment