as per ABP:
नई दिल्ली : विवादों में घिरी रहने वाली अमेरिकी पॉप गायिका माइली साइरस एक पुरस्कार समारोह में नग्न तस्वीर खिंचवा कर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.
'वी' पत्रिका ने साइरस की नग्न तस्वीर प्रकाशित की है. साइरस (22) ने एक पुरस्कार समारोह में यह तस्वीर खिंचवाई.
वेबसाइट 'यूएस मैगजीन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर अगस्त में ली गई थी. इस तस्वीर में माइली एक कुर्सी पर आराम से बैठी हुई लंबी मुस्कान बिखेर रही हैं.
साइरस ने शो के लिए भी बेहद भड़काऊ कपड़े पहने हुए थे. इससे पूर्व भी साइरस नग्न तस्वीरें खिंचवा चुकी हैं.
इससे पहले साइरस ने 'पेपर' पत्रिका के लिए भी नग्न तस्वीर खिंचवाई थी.
0 comments:
Post a Comment