रामदेव का 'झटपट' आटा नूडल्स 'गैरकानूनी', नहीं मिली है सरकारी मंजूरी.............online updates by police prahari news



as per ABP:

नई दिल्ली : मंगलवार को भव्य तरीके से लांच हुआ बाबा रामदेव का आटा नूडल्स विवादों में आ गया है. दावा किया जा रहा है कि इस उत्पाद के लिए जरूरी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) की अनुमति नहीं ली गई है. यदि ऐसा होता है तो रामदेव का यह नूडल्स मुश्किल में पड़ सकता है. हालांकि, आटा नूडल्स के पैकेट पर एफएसएसआई का लाइसेंस नंबर अंकित है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एफएसएसआई के चेयरमैन आशीष बहुगुना ने कहा है कि पतंजली के इस आटा नूडल्स के लिए उनसे अनुमति नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है. अखबार के अनुसार जब उनसे पैकेट पर अंकित एफएसएसआई लाइसेंस नंबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस उत्पाद की अनुमति ही नहीं मिली उसे लाइसेंस कैसे मिल जाएगा?

इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि जब उन्होंने रामदेव के प्रवक्ता एस.के. तिजरावाला से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि 'इस बारे में उन्हें कोई तकनीकी जानकारी नहीं है.' एफएसएसआई के सूत्रों के अनुसार नूडल्स कोई मानकीकृत उत्पाद(स्टेंडराइज्ड प्रोडक्ट) नहीं है इसलिए इसके लिए एफएसएसआई की अनुमति अनिवार्य है. सूत्रों का कहना है कि पतंजली की ओर से इस बारे में कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment