as per एबीपी :
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने ढाई माह के बच्चे को जमीन में जिंदा गाड़ दिया है. इसका कारण और भी शर्मनाक है. बताया जा रहा है कि पत्नी के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने के बाद रूह कंपा देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सीमा गोड़ 27 दिसंबर को अपने ढाई माह के दूधमूंहे बच्चे को दूध पिला रही थी. आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे उसका पति राकेश गोड़ शराब पीकर घर आया. उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश की. पत्नी, बच्चे को दूध पिलाने में व्यस्त थी तो उसने पेशकश ठुकरा दी.
इसके बाद आरोपी आग-बबूला हो गया. उसने फौरन पत्नी की कोख से बच्चे को खींचा और उसे लेकर बाहर चला गया. उसने बच्चे को जिंदा जमीन में दफन कर दिया. इसके बाद सीमा ने इसकी शिकयात पुलिस को की. पुलिस ने जमीन से मासूम के शव को निकाल लिया है. आरोपी फरार है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment