आसिया अंद्राबी IS की एजेंट? :जम्मू कश्मीर................latest news update

जम्मू कश्मीर में आसिया अंद्राबी IS की एजेंट?
as per एबीपी :
New Delhi: देश के लिए बुरी खबर है. अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी के आईएस कनेक्शन की जम्मू कश्मीर सरकार जांच कराएगी.

आपको बता दें कि 27 दिसंबर को नागपुर एयरपोर्ट से तीन युवक गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार हैदराबाद के तीन युवक अब्दुल्ला बासित, माज हसन और फारुक ने पूछताछ में बताया कि उन्हें आसिया ने ही मदद के लिए श्रीनगर बुलाया था. तीनों युवक IS में शामिल होने श्रीनगर से अफगानिस्तान और फिर वहां से इराक या सीरिया जाने वाले थे.

आपको बता दें कि एयरफोर्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर है. इस बात का खुलासा 22 नवंबर को उस समय हुआ था जब खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया कि देश के एयरफोर्स सेंटरों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी घुसपैठ कर रही है. इस सिलसिले में एयरफोर्स बठिंडा में पूर्व अधिकारी केके रंजीत उर्फ रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. रंजीत पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. लड़की के जरिए इसे आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया.

असिया ने आरोपों से इनकार किया है. असिया ने कहा है कि यह उसकी इमेज को खराब करने की कोशिश है. तीन लड़कों के बारे में मीडिया के जरिए जानकारी मिली.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment