as per एबीपी :
Mumbai: अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ अगले साल 2016 में रिलीज होगी. इस फिल्म में करिश्मा तन्ना, सनी लियोन के साथ नजर आएंगी.
पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान करिश्मा ने बताया, “मैं और सनी लियोन एक फिल्म कर रहे हैं. इसकी कुछ शूटिंग अभी बची है. आप इसे अगले साल देख पाएंगे. ”
करिश्मा ने बताया कि उन्हें कई टेलीविजन और रियलिटी कार्यक्रमों के प्रस्ताव मिलते रहते हैं और उन्हें रियलिटी कार्यक्रमों का हिस्सा बनना काफी पसंद है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment