as per एबीपी :
Mumbai: आगामी 22वें वार्षिक स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स की इस बार मेजबानी अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा करेंगे. पिछले तीन वर्षो से इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान कर रहे थे.
एक सूत्र के मुताबिक, “कपिल कई पटकथाओं पर विचार कर रहे हैं. वह समारोह में अपनी मेजबानी को यादगार बनाना चाहते हैं, इसलिए इस खास समारोह में वह कॉमेडी के अपने प्रचलित अंदाज से कुछ अलग और नया करना चाहते हैं.”
22वां वार्षिक स्टार स्क्रीन अवॉर्डस यहां नए साल के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा.
कार्यक्रम का प्रसारण स्टार प्लस पर जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment