as per एबीपी :
Mumbai : वैसे तो पुलिस के सामने कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बहुत ही मामूली बातों को लेकर अपराध हो जाते हैं. लेकिन, मुंबई पुलिस को मारपीट का यह ताजा कारण जब पता चला तो अधिकारियों तक ने दांतों तले उंगली दबा ली. बताया गया कि एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने, उन्हें पता नहीं बताया था.
मुलुंड थाने में दी गई शिकायत के अनुसार सुनील काडाले सड़क से गुजर रहा था. तभी चार व्यक्ति ऑटो से आए. उन्होंने सुनील से किसी बिल्डिंग के पते के बारे में पूछा. सुनील के अनुसार उसे पते की जानकारी नहीं थी और उसने मना कर दिया. इसके बाद वे चारों अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया.
हमले से पहले उनके बीच बहस हुई थी, इसके बाद दोनों पर्टियों ने पुलिस थाने जाने की बात कही. सुनील उनके साथ ऑटो में बैठ गया लेकिन, वे उसे सूनसान जगह पर ले गए. आरोप है कि चारों ने शिकायतकर्ता की जमकर पिटाई की. इसके साथ ही उसे धक्का देर फरार हो गए. ऑटो का नंबर सुनील ने नोट कर लिया था.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment