काम पर नहीं लौटे आधे से ज्यादा कर्मचारी इंजीनियर्स की हत्या के बाद स्टेट हाईवे 88 का काम ठप, :दरभंगा ...............latest news update

दरभंगा: इंजीनियर्स की हत्या के बाद स्टेट हाईवे 88 का काम ठप, काम पर नहीं लौटे आधे से ज्यादा कर्मचारी
as per एबीपी :
New Delhi: बिहार के दरभंगा में जिन दो इंडीनियर्स की हत्या की गयी थी वो जिस स्टेट हाईवे 88 का काम देख रहे थे उसका काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. मौके पर पहुँच कर जब एबीपी न्यूज़ ने जायज़ा लिया तो पाया कि रसियारी से बारुड़ा ब्रिज तक बनने वाले इस 120 किमी लंबे हाईवे का काम पूरी तरह से बंद है.
दरअसल जिस स्टेट हाईवे का काम मारे गए इंजीनियर देख रहे थे उसके बनने से पटना जाने के दूरी पहले से काफी कम हो जाती. इसके चलते पूर्णिया से आने वाले लोगों को मुज़्ज़फ़रपुर और दरभंगा होते हुए पटना जाने की जरुरत न पड़ती. लेकिन बीएससी- सीएनडसी कंपनी के 2 इंजीनियर की हत्या के बाद से कई ककर्मचारियों ने काम पर आना बंद कर दिया है.
आपको बता दें कि अभी इस कम्पनी के 400 परमानेंट कर्मचारियों में से केवल 150 ही काम पर आ रहे है. कैमरा के पीछे कंपनी के कुछ लोगों ने यह माना की कैंप पर उस घटना के बाद से सिक्योरिटी पर्याप्त है लेकिन घटना के बाद से डर के मारे लोग नहीं आ रहे.
ख़बरों के मुताबिक सड़क निर्माण का काम देख रही कंपनी से रंगदारी के तौर पर स्टेट हाईवे 88 के प्रोजेक्ट की लागत का 10 प्रतिशत माँगा गया था. जानकारी के मुताबिक स्टेट हाईवे 88 करीब 750 करोड़ की लागत से बन रहा था यानि रंगदारी में करीब 75 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी.

बिहार में स्टेट हाईवे 88 का काम कर रही बीएससी- सीएनडसी कंपनी 2005 से बिहार में अलग-अलग प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का काम देख रही है और फिलहाल पूरे बिहार में इस कंपनी के करीब 10 प्रॉजेक्ट चल रहे हैं.
बिहार के दरभंगा में 2 इंजीनियर की दिनदहाड़े की गयी हत्या ने सबको हिला कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है की क्या बिहार में क़ानून व्यवस्था इतनी लचर है कि सरेआम अपराधी ऐसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं और उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए इतना मुश्किल हो जाता है.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment