'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ................bollywood news update

WATCH:1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर
as per एबीपी :
Mumbai: आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर की आगामी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ के ट्रेलर जबर्दस्त हिट हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या एक करोड़ बीस लाख के पार पहुंच गई है.
यह फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ का तीसरा भाग है. फिल्म में मंदाना करीमी, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.
तुषार की‘क्या कूल हैं हम 3’ के बाद एक औऱ एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’भी रिलीज के लिए तैयार है. एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘क्या कूल हैं हम 3’ उमेश घेडगे द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को प्रदर्शित होगी.
यहां देखें ट्रेलर:

latest hindi news update by police prahari news

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment