as per एबीपी :
Mumbai: लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में यात्रियों के चूहा देखने के बाद पायलट को हवाई अड्डे पर उड़ान को रोकना पड़ा, जिससे एयरलाइन को शर्मसार होना पड़ा.
एयर इंडिया ने हालांकि कहा कि चूहे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एयर इंडिया 131 उड़ान को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लौटना पड़ा और उसके इंजीनियर घटना की जांच कर रहे हैं. वहां खड़े एक विमान को यात्रियों को लंदन ले जाने के लिए उपलब्ध कराया गया और उड़ान छह घंटे के विलंब के बाद रवाना हुई.
अहमदाबाद से मुंबई होकर लंदन जाने वाली उड़ान को मुंबई से 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरनी थी लेकिन उड़ान भरने से पहले ही विमान को वापस बुलाया गया क्योंकि यात्रियों ने केबिन के आस-पास चूहे को भागते हुए देखा.
एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुंबई से लंदन जाने वाली एआई 131 उड़ान को चूहा दिखाई पड़ने के संदेह में लौटना पड़ा.’’
एयर इंडिया ने कहा, ‘‘यद्यपि चूहे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस बुलाया गया. हमारी इंजीनियरिंग टीम घटना की जांच कर रही है.’’
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment