इंग्लैंड की आसान जीत : अली की फिरकी में उलझा दक्षिण अफ्रीका .......................latest news update

अली की फिरकी में उलझा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड की आसान जीत\
as per एबीपी :

Durban: मोइन अली की फिरकी के जादू की बदौलत इंग्लैंड ने यहां किंग्समीड में पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 241 रन से हरा दिया.
ऑफ स्पिनर मोइन ने आज सुबह तीन विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 38 रन पर गंवा दिए और 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने भी 42 रन देकर चार विकेट चटकाए.

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 136 रन से ही. टीम ने दिन की तीसरी गेंद पर ही एबी डिविलियर्स :37: का विकेट गंवा दिया जो मोइन की गेंद को पीछे जाकर खेलने की कोशिश में पगबाधा आउट हो गए.

मोइन ने अपने अगले ओवर की तीसरी गेंद पर तेंबा बावुमा :00: को जानी बेयरस्टा के हाथों स्टंप कराया. दक्षिण अफ्रीका ने कल अंतिम ओवर में फाफ डु प्लेसिस का भी विकेट गंवा दिया था और इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई रन बनाए तीन विकेट गंवाए.

दो रन बाद फिन ने नाइटवाचमैन डेल स्टेन :02: को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 138 रन किया.


दक्षिण अफ्रीका की पिछले पांच मैचों में यह चौथी हार है. टीम ने भारत में चार टेस्ट की श्रृंखला 0-3 से गंवाई थी.

इंग्लैंड को मोइन को मैच में 116 रन देकर सात विकेट चटकाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया. फिन ने मैच में छह जबकि ब्राड ने पांच विकेट चटकाए.

केपटाउन के न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट की शुरूआत शनिवार से होगी.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment