as per एबीपी :
New Delhi: विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने एक बड़ा खुलासा किया है. वीरेंद्र सहवाग ने आज स्वीकार किया कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ‘टीम प्रबंधन या चयनकर्ताओं की तरफ से बिना किसी जानकारी’ के बाहर किये जाने से आहत थे.
सहवाग को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के बाद बाहर कर दिया गया था. नजफगढ़ के नवाब ने कहा कि चयनकर्ताओं को उन्हें दो टेस्ट और खेलने का मौका देकर भारतीय पोशाक में संन्यास लेने का मौका देना चाहिए था.
सहवाग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाये थे इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे आखिरी दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अभी मौके मिलेंगे और यदि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं तो मुझे बाहर कर दिया जाएगा. यदि चयनकर्ताओं ने मुझे दो टेस्ट मैच खेलने का यह मौका दिया होता और कहते कि आप इन दो टेस्ट मैच में खेलो और फिर संन्यास ले लो तो मैं इस पर जरूर विचार करता. ’’
सहवाग ने आगे कहा, ”चयनकर्ताओं ने ऐसा नही किया. उन्होंने मुझे बिना किसी पूर्व सूचना दिए आगे के दो मैंचो के लिए टीम से बाहर किया दिया. इसकी सूचना मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से मिली. उस समय इस बात से मैं बहुत आहत हुआ लेकिन अब मुझे कोई परेशानी नही है.”
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment