as per एबीपी :
New Delhi: बाबा रामदेव के पतंजलि के गोमूत्र से बने प्रोडक्ट पर फतवा जारी हुआ. तमिलनाडु के एक मुस्लिम संगठन ने गोमूत्र को इस्लाम के खिलाफ बताया.
तमिलनाडु थोहीड जमात नाम के मुस्लिम संगठन ने रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के गोमूत्र से बने प्रोडक्ट्स के खिलाफ फतवा जारी किया है. मुस्लिम संगठन का कहना है कि पतंजलि के कॉस्मेटिक, दवाइयों और फूड प्रोडक्टस में गोमूत्र का इस्तेमाल होता है जो कि इस्लाम के खिलाफ है.
इस संगठन का कहना है कि जानकारी ना होने से बहुत से मुस्लिन इन प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं और फतवे का मकसद इनका इस्तेमाल बंद करवाना है. उधर रामदेव ने कहा कि सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स में गोमूत्र है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment