as per एबीपी :
New Delhi : देश की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर ‘जंगलराज’ का नमूना पेश किया गया है. कानून-व्यवस्था को नकार कर जो फैसला यहां सुनाया गया है वह इंसानियत के मुंह पर भी तमाचा है. दरअसल यूपी के हापुड़ में पंचायत ने गैंगरेप के दो आरोपियों को सजा के तौर पर पांच जूते लगाकर बरी कर दिया.
यही नहीं, उल्टे पीड़िता को ही गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया. पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात तब हुई थी जब वो डॉक्टर के पास से दवाई लेकर लौट रही थी. पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करती उससे पहले ही पंचायत ने यह फैसला सुना दिया.
पीड़ित पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि पंचायत के लोगों ने आरोपियों से पैसे लेकर उन्हें बरी कर दिया. जबकि, सजा के नाम पर उन्हें सिर्फ पांच जूते मारे गए. पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन जरूर दिया है लेकिन, इस तरह की घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment