दो अफसरों के निलंबन का विरोध दिल्ली में हड़ताल पर अफसर, ................latest news update

दिल्ली में हड़ताल पर अफसर, दो अफसरों के निलंबन का विरोध
as per एबीपी :
New Delhi: दिल्ली सरकार में गृह मंत्री सतेन्द्र जैन के द्वारा गृह विभाग में कार्यरत DANICS कैडर के दो स्पेशल सेक्रेटरी को निलंबित करने के फैसले के खिलाफ DANICS कर्मचारी आज एक दिन की हड़ताल करेंगे. दिल्ली DANICS एसोसिएशन ने ये ऐलान किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के गृह विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी यशपाल गर्ग और सुभाष चंद्रा नाम के दो DANICS अधिकारियों को सस्पेंड किया था. एसोसिएशन इनका निलंबन वापस लेने की मांग कर रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि दोनों निलंबित अधिकारी नियमों के तहत काम कर रहे थे और DANICS अधिकारी को निलंबित करने का अधिकार दिल्ली सरकार के पास नहीं है.
मामला सरकारी वकील और तिहाड़ जेल के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का है. दिल्ली सरकार ने बिना केंद्र की मंजूरी के कैबिनेट से पास कर फ़ाइल एल जी को भेजी थी. एलजी ने नियमों का हवाला देकर बिना मंजूरी के फ़ाइल केंद्र सरकार के पास भेज दिया. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री सतेन्द्र जैन इन अधिकारीयों से इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी करने को कह रहे थे. नियमों की वजह से इसमें आनाकानी करने पर जैन ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
केजरीवाल सरकार और दिल्ली के DANICS अधिकारी आमने-सामने
केजरीवाल सरकार ने गृह विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी यशपाल गर्ग और सुभाष चंद्रा नामके दो DANICS अधिकारीयों को सस्पेंड किया था. एसोसिएशन इनका निलंबन वापस लेने की मांग कर रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि दोनों निलंबित अधिकारी नियमों के तहत काम कर रहे थे और DANICS अधिकारी को निलंबित करने का अधिकार दिल्ली सरकार के पास नहीं है

इसलिए अफसरों ने दस्तखत करने से मना कर दिया था, अब बीजेपी अफसरों को सस्पेंड किए जाने को गलत बताते हुए गृह मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांग रही है.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment