as per एबीपी :
Mainpuri: समाजवादी पार्टी नेता एवं ‘प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड’ (पैकफेड) के अध्यक्ष तोताराम यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया. वह हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में बेवर ब्लॉक में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने मामले में आरोपी हैं.
तोताराम को कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले तोताराम उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर नजर आये थे. सुदिति ग्लोबल अकादमी की ओर से आयोजित खेल सप्ताह कार्यक्रम में वह शिवपाल के साथ थे.
अकादमी से बाहर निकलते हुए तोताराम गिरफ्तार किये गये. तोताराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में इलहाबाद उच्च न्यायालय से राहत मांगी थी लेकिन उनकी याचिका रद्द कर दी गयी. वह अदालत में आत्मसमर्पण से बचते आ रहे थे.
तोताराम और उनके सहयोगियों पर मैनपुरी पुलिस ने मतदान केन्द्र पर कब्जा करने का मामला अक्तूबर में दर्ज किया था. मतदान केन्द्र पर कब्जा करने का वीडियो उस समय जबर्दस्त प्रचार में (वायरल) आ गया था. तोताराम हालांकि इसे खुद के खिलाफ साजिश बता रहे हैं. वह पहले भी अपने बयान को लेकर विवाद पैदा कर चुके हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment