as per एबीपी :
New Delhi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के नाम के कारण कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं.
सलमान खान के इस शॉपिंग पोर्टल का नाम दिल्ली के बहुचर्चित और मशहूर ‘खान मार्केट’ से मिलता-जुलता है. ऐसे में दिल्ली के चर्चित खान मार्केट का व्यापार मंडल सलमान के पोर्टल khanmarketonline.com को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है. व्यापार मंडल का कहना है कि यह खान मार्केट के चर्चित ‘ट्रेडमार्क’ का उल्लंघन करता है.’
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा, ‘हमें उनके पोर्टल के नाम पर आपत्ति है क्योंकि खान मार्केट न केवल देश बल्कि विदेश में भी अपनी तरह का जाना पहचाना स्थल है. यह पोर्टल हमारे बाजार के नाम का दुरूपयोग करता है इसलिए ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला है.’
उन्होंने कहा, ‘खान मार्केट एक वैश्विक ब्रांड है, दनिया भर के लोग इसे इसी नाम से जानते पहचानते हैं. सलमान खान को इस बाजार का नाम अपने पोर्टल के लिए इस्तेमाल से पहले हमें विश्वास में लेना चाहिए था.’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में अदालतें अभी बंद हैं. इस बीच हम इस मुद्दे पर कानूनी सलाह ले रहे हैं. हम अभिनेता से संपर्क कर पोर्टल का नाम बदलने को कह सकते हैं. अगर वे नहीं मानते तो हम कानूनी मार्ग अपनाएंगे.’
सलमान ने शापिंग पोर्टल की शुरआत अपने 50वें जन्मदिन पर 27 दिसंबर को की. यह पोर्टल अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन संभावित ग्राहक इस पर पंजीकरण कर सकते हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment