पंजाब में बवाल के चलते एमेजॉन ने बंद की सेवाएं....online updaes by police prahari news

नई दिल्ली: पंजाब में सिखों के धर्म ग्रंथ गुरू ग्रंथ साहिब की बे-अदबी को लेकर बने माहौल से ऑनलाइन मार्केट भी प्रभावित हो रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमेजॉन ने पंजाब में तनाव के माहौल को देखते हुए अपनी सेवाएं बंद कर दीं हैं.

as per ABP :

एमेजॉन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि तनाव के माहौल को देखते हुए पंजाब के सभी पिनकोड पर सेवाएं रोक दी गईं हैं. आपको बता दें एमेजॉन ने अपनी सेवाएं ऐसे समय पर बंद की हैं जब एमेजॉन पर दीवाली सेल के तहत सभी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया दजा रहा है.

एमेजॉन के इस कदम से पंजाब में एमेजॉन के ग्राहक बेहद निराश हैं. कुछ ग्राहकों का कहना है कि उन्होंने पिछले हफ्ते एमेजॉन पर ऑर्डर प्लेस किया था लेकिन अभी तक प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं हुई.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment