बड़ी खुशखबरी: सिर्फ पांच रुपये में डायबटीज़ की जांची परखी दवा......online updates by police prahari news

नई दिल्ली: दुनिया भर में डायबिटीज के 38 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं जिनमें अकेले भारत में साढ़े 6 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. इन साढ़े 6 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी आई है क्योंकि सिर्फ 5 रुपए में डायबिटीज की गोली आई है. डायबिटीज की एकदम शुद्ध और देसी दवा वो भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से जांची-परखी.

as per ABP :

जी हां, जिस बीमारी से एक अनुमान के मुताबिक साढे  6 करोड़ भारतीय जूझ रहे हैं उसको कंट्रोल करने की आयुर्वेदिक गोली को सरकार ने मंजूरी दे दी है. और गोली की कीमत है सिर्फ 5 रुपये. वैज्ञानिक रिसर्च की सबसे बड़ी सरकारी संस्था CSIR यानी Council of Scientific and Industrial Research से जुड़ी दो प्रयोगशालाओं ने इस गोली को तैयार किया है और ये उत्तर भारत में लॉन्च भी कर दी गई है.

आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों के आधार पर चार बूटियों से इसे तैयार किया गया है जिनमें गुड़मार के पत्ते प्रमुख हैं.  टाइप-2 डायबीटीज के लिए कारगर बताई जा रही ये 500 मिलीग्राम की गोली आयुर्वेद में क्वालिफाइड डॉक्टर की सलाह पर दिन में दो बार लेनी होगी और टाइप-2 डायबीटीज का जो इलाज आपका चल रहा है उसकी दवाओं के अलावा आपको ये गोली लेनी होगी, आयुर्वेद में क्वालिफाइड डॉक्टर की सलाह पर.

डायबीटीज में 85% से 95% मरीज टाइप-2 डायबीटीज के ही होते हैं.  टाइप2 डायबिटीज में मरीज के शरीर में या तो इन्सुलिन बहुत कम बनता है, या फिर शरीर उसका इस्तेमाल नहीं कर पाता. टाइप2 डायबिटीज होने पर मरीज के शरीर में ग्लूकोज शरीर की कोशिकाओं तक नहीं पहुंच पाता और खून में मिलना शुरू हो जाता है.
BGR-34 नाम की इस दवा पर CSIR के अलावा NBRI  यानी National Botanical Research Institute और CIMAP यानी Central Institute for Medicinal and Aromatic Plants के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की है.

यानी ये सिर्फ वेद की सलाह पर नहीं बनी.  डायबीटीज के लिए बनी ये पहली आयुर्वैदिक दवा है जिसे बाकायदा वैज्ञानिक परीक्षण के बाद बाजार में उतारा जा रहा है. पूरे डेढ साल तक दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और कर्नाटक के 1000 मरीज़ों इसका ट्राय़ल किय गया. और ट्रायल में पाया गया कि 3-4 दिन दवा खाने के बाद ही 67% मरीजों का शुगर लेवल नॉर्मल हो चुका था.

हालांकि आप ये बात फिर नोट कर लें कि इसे आयुर्वेद में क्वालिफाइड किसी डॉक्टर की सलाह पर ही लें. गुड़मार के पत्तों को आयुर्वेद में शुगर को कंट्रोल करने वाला माना जाता है. लेकिन ये पहली गोली है जिसे वैज्ञानिक परीक्षण के बाद लॉन्च किया जा रहा है.

हालांकि एलोपैथी के डॉक्टर जाहिर है इसपर कोई राय देने का अभी तैयार नहीं दिख रहे. इसलिए अगर आप अपनी टाइप-2 डायबिटीज का एलोपैथी की पद्धति से करवा रहे हैं तो आपका डॉक्टर इसकी सलाह नहीं दे पाएगा.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment