नई दिल्ली : निजामुद्दीन क्षेत्र में एक 30 वर्षिया विवाहिता महिला ने अपने 53 साल के प्रेमी को जिंदा जला दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक, आरोपी वो पैसे मांग रहा था जो उसने महिला को उधार दिया था.
पुलिस के अनुसार गजानंद और सुनीता के बीच पिछले करीब 5 साल से अवैध संबंध चल रहा था. दोनों घर के बाहर होटलों में मिलते थे और समय बीताते थे. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था.
पुलिस का कहना है कि गजानंद कथित तौर पर पिछले कई दिनों से सुनीता से उधार दिए पैसों की मांग कर रहा था. करीब 10 लाख रुपए उसने सुनीता को जमीन बेच कर दिया था. पैसा नहीं देने पर उसने कहा था कि वह सुनीता के पति को उनके रिश्तों के बारे में बता देगा.
इससे सुनीता डरी हुई थी और फिर उसने दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे दोनों होटल में आए थे. इसके बाद करीब ढाई बजे कमरे से धुआं निकलने लगा.
होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा और फिर कंबल आदि डाल कर आग बुझाई. गजानंद को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, वह काफी जल गया था और उसे बचाया नहीं जा सका. उस पर आरोपी ने केरोसीन तेल डाल कर जलाया था.
अपने डाइंग स्टेटमेंट(मरने से पहले दिए गए बयान) में उसने कहा कि सुनीता ने तेल डाल कर उसे जलाया था. इक क्रम में सुनीता भी थोड़ी जल गई थी. पुलिस ने भाग रही आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सोते हुए गजानंद पर सुनीता ने तेल छिड़क जला दिया था.
0 comments:
Post a Comment