एक्स वाइफ डिंपी गांगुली की शादी पर राहुल महाजन का बयान.....online updates by police prahari news

नई दिल्ली: राहुल महाजन और डिंपी गांगुली पिछली बार Bigg Boss 8 के एक्सटेंडेड सीजन 'Bigg Boss Halla Bol' में साथ नज़र आए थे.  डिंपी के रोहित रॉय के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद ये कपल अलग हो गया था. रिएलिटी शो में शादी करने वाले राहुल और डिंपी तलाक ले चुके हैं. अब राहुल ने पब्लिकली डिंपी को सगाई की बधाई दी है.

as per ABP :

हाल ही में डिंपी ने रोहित से सगाई कर ली और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें डालकर सगाई एलान किया.

राहुल महाजन ने डिंपी के साथ NDTV Imagine के शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' में शादी रचाई थी. जब एक फैन ने राहुल से डिंपी की सगाई और शादी की खबरों के बारे में पूछा तो राहुल ने इसका जवाब दिया.


फैन ने राहुल से पूछा था, हैलो भइया कैसे हैं आप? डिंपी की शादी हो रही है..आप इस बारे में कुछ नहीं कहते या लिखते..राहुल ने जवाब देते हुए लिखा, ''मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. ''

ऐसा लगता है कि राहुल और डिंपी के बीच हुए झड़े अब खत्म हो चुके हैं और दोनों ही अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. राहुल को उन्हें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बधाई देने में भी कोई दिक्कत नहीं है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment