वॉशिंगटन: भारत कारोबार शुरू करने के लिहाज से बेहतर स्थान बन गया लेकिन यहां कारोबार प्रारंभ करने की औपचारिकताओं में 29 दिन लगते हैं और कारोबार करने वालों को 12 विभिन्न भिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है.
as per ABP :
विश्वबैंक द्वारा जारी नयी रैंकिंग में भारत कारोबार सुगमता के लिहाज से 189 देशों में भारत ने 130वां स्थान पर आ गया है जो उल्लेखनीय सुधार बताया जा रहा है. पिछले साल देश की रैंकिंग 142वीं थी. हालांकि बाद में इसे संशोधित कर 134वां कर दिया गया था.
भारत की कुल रैंकिंग 10 कारकों - कारोबार की शुरआत (155वां), निर्माण मंजूरी (183), बिजली प्राप्त करना (70), संपत्ति पंजीकरण (138), रिण (42), छोटे निवेशकों की सुरक्षा (8), कर भुगतान (157), सीमा पार व्यापार (133), अनुबंध कार्यान्वयन (178) और दिवालियापन के मामलों समाधान (136वां स्थान) - पर निर्भर है.
कारोबार शुरू करने के लिहाज से भारत की स्थिति सुधर कर 155वें पायदान पर आ गई है. देश पिछले साल की रैंकिंग में 164वें स्थान पर था.
0 comments:
Post a Comment