as per ABP :
नई दिल्ली: 'हेट स्टोरी 3' के ट्रेलर और सॉन्ग तो धमाल मचा ही चुका है. अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'तु इश्क मेरा' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में जहां शरमन जोशी और जरीन खान के बोल्ड सींस हैं, वहीं दूसरे सॉन्ग में करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह के इंटिमेट सींस से भरा हुआ है.
इस गाने में बोल्डनेस इतनी है कि उसे लिखकर बयां नहीं किया जा सकता. यहां क्लिक करके आप ये गाना देख सकते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. वहीं इस फिल्म के पहले "तुम्हें अपना बनाने को" को भी 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस फिल्म में अभिनेत्री डेजी शाह, जरीन खान, शरमन जोशी और करन सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. जरीन खान और डेज़ी शाह ने यहां बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ दी हैं. आपको बता दें कि डेज़ी शाह और जरीन खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले सुपरस्टार सलमान खान हैं.
0 comments:
Post a Comment