गोपालगंज में नीतीश पर मोदी का बड़ा हमला.......Online news update by police prahari news



as per ABP :

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने नीतीश पर जमकर हमला किया है. गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि यह अपमान उन्हें महंगा पड़ेगा.

रैली की शुरुआत भोजपुरी से करने के बाद ही पीएम महागठबंधन पर आक्रामक हो गए. उन्होंने कहा कि मोदी को गालियां देते थक गए तो अब बिहारियों को ही निशाना बनाने लगे हैं. उनका इशारा विपक्ष के उस बयान की ओर था जिसमें बीजेपी रैलियों में आने वाली भीड़ पर टिप्पणी की गई थी कि पैसे देकर लोगों को जुटाया गया था.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान घोटालों के नामों की लड़ी लगा दी और चारा घोटाले सहित एक दर्जन नाम गिना दिए. लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गोपालगंज लालू का गृह जिला है और इसे मिनी चंबल बना दिया गया था. मोदी ने कई दफा जंगलराज का नाम लिया.

पिछले दिनों आए स्टिंग ऑपरेशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले ही उनके नेता बिहार की बोली लगाने लगे हैं. यदि ऐसी स्थिति में महागठबंधन को वोट दिया गया तो बिहार में फिर से जंगलराज का जमाना आ जाएगा.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment