चीन में अब फिर हम दो हमारे दो, खत्म हुई 36 साल पुरानी नीति......online news update by police prahari news

नई दिल्ली: चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक बच्चा पैदा करने वाली नीति को खत्म करने का एलान किया है.

as per ABP :

एक बच्चा पैदा करने वाली नीति को 1979 में लागू किया गया था जिसके बाद से पूरे चीन में ये नीति सख्ती से लागू थी.  हालांकि पहली संतान के बेटी होने पर दूसरी संतान की अनुमति थी.  इसका मकसद देश में बढ़ते पॉपुलेशन को कंट्रोल करना था.
पारिवारिक मामले में दखल देने वाली इस नीति का लंबे समय से विरोध भी हो रहा था. नवंबर 2013 के आखिर में वन चाइल्ड पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया था. इसके तहत देशभर में जोड़ों को दूसरा बच्चा पैदा करने को मंजूरी दी गई.

इसके लिए एक अहम शर्त रखी गई. ये शर्त थी कि पैरेंट्स में से कोई एक अपने मां-बाप की एकमात्र संतान हो, तभी वे दूसरे बच्चे को जन्म दे सकते हैं. चीन इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है.

कहा जा रहा है चीन ने ये फैसला वहां बूढ़े लोगों की बढ़ती आबादी के चलते लिया है. हालांकि, कपल दूसरा बच्चा कब जन्म दे सकेंगे, इसको लेकर अभी सरकार की ओर से समयसीमा निर्धारित नहीं है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment