as per ABP :
नई दिल्ली : क्या आप जानते हैं कि नमक को कॉफी में डालने से कॉफी का टेस्ट बेहतर किया जा सकता है. आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन नमक से ये भी बताया जा सकता है कि आप जिस अंडे को खा रहे हें वो कितना ताजा है. बहरहाल, नमक से कई घरेलू समस्याओं से निजात मिल सकती है. जानिए, नमक के कुछ किफायती इस्तेमाल के बारे में.
आर्टीफिशियल फूलों को करता है साफ – यदि आपको अपने घर में सजे आर्टीफीशियल फूलों को साफ करने में दिक्कत आती है तो नमक के गर्म पानी में फूल डालकर आसानी से उनपर से धूल-मिट्टी हटाई जा सकती है.
कपड़े से दाग हटाने में मददगार नमक - अगर आपकी शर्ट पर कोई दाग लग गया है तो तुरंत हल्के गर्म पानी में नमक डालकर तुरंत दाग पर लगाए और कुछ देर पानी में ही कपड़े को पानी में छोड़ दें. काफी हद तक दाग मिट जाएगा.
मधुमक्खी के काटने पर भी कारगर- सबसे पहले मधुमक्खी के काटने वाली जगह को साफ कर लें और पानी के साथ नमक का पेस्ट लगाएं. इसे सूखने दें. इससे जलन भी नहीं होगी और दर्द भी कम होगा. यदि कोई और कीड़ा भी काट लें तो भी यही प्रक्रिया अपनाएं.
झाडू चले लंबे समय तक – यदि आप नई झाडू को नमक के पानी में इस्तेमाल से पहले 20 मिनट डूबो देंगे तो ये लंबे समय तक चलेगी.
अंडा कितना ताजा है- यदि आप जानना चाहते हैं अंडा कहीं खराब तो नहीं हो गया तो नमक के इस्तेमाल से पता लगा सकते हैं. ठंडे पानी में अंडे को रखें और दो चम्मच नमक डाल दें. अगर वो नीचे बैठ जाता है तो फ्रेश है और अगर पानी में तैरने लगे तो बहुत पुराना है.
कॉफी का टेस्ट बदलता है नमक – कॉफी मिक्स करने से पहले एक चुटकी नमक डालने से कॉफी का टेस्ट ढ़ सकता है. इतना ही नहीं, यदि कॉफी का दाग मिटाना है तो आईस क्यूब पर नमक रगड़कर दाग वाली जगह पर लगाएंगे तो दाग हट जाएगा.
जूतों की बदबू करेगा दूर- यदि जूतों से बहुत बदबू आती है या जुराबों से बदबू आती है तो हल्का सा नमक छिड़ककर इस बदबू को जूतों से दूर किया जा सकता है. नमक सारी बदबू को सोख लेगा. नमक डालने के बाद जूतों को दिनभर सुखाएं.
लिपिस्टिक के मार्क्स हटाएं- अगर लिपस्टिक के मार्क गिलास से आसानी से हटाएं जा सकते हैं. गिलास को धोने से पहले लिपस्टिक वाली जगह पर नमक लगाएं और उसके बाद उसे धोएं. दाग तुरंत मिट जाएगा.
सलाद को बनाएं क्रिस्पी – सलाद को पार्टी के लिए तैयार कर रहे हैं तो लंबे समय तक सलाद को फ्रेश रखने के लिए हल्का नमक छिड़के. इससे सलाद फ्रेश भी रहेगी और टेस्ट भी आएगा. साभार : बॉलीवुडशादीस
0 comments:
Post a Comment