नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपने 3जी और 4जी ढांचे के विस्तार पर चालू वित्त वर्ष में 20 से 40 करोड़ डालर का अतिरिक्त निवेश करेगी. कंपनी पहले ही वित्त वर्ष में तीन अरब डालर के पूंजी निवेश का संकेत दे चुकी है.
as per ABP :
कॉल ड्रॉप की समस्या पर विट्टल ने कहा कि कंपनी इस समस्या से निपटने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इस सवाल कि क्या एयरटेल दरंे बढ़ाएगी, विट्टल ने कहा कि कंपनी को अवसरांे की तलाश है, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा गंवाने की कीमत पर नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि हम हमेशा से चाहते हैं कि वॉयस के जरिये प्राप्तियां बढ़ें लेकिन हम एक प्रतिस्पर्धी बाजार में परिचालन कर रहे हैं. ऐसे में हम ऐसे अवसर को तलाशंेगे जिसमें मूल्य बढ़ाया जा सके, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा की कीमत पर नहीं होगा.
0 comments:
Post a Comment