3जी, 4जी ढांचे के विस्तार पर 20 से 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी एयरटेल......online updaes by police prahari news

नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपने 3जी और 4जी ढांचे के विस्तार पर चालू वित्त वर्ष में 20 से 40 करोड़ डालर का अतिरिक्त निवेश करेगी. कंपनी पहले ही वित्त वर्ष में तीन अरब डालर के पूंजी निवेश का संकेत दे चुकी है.

as per ABP :

एयरटेल ज़ीरो एयरटेल का वो प्लान है जिसमें कुछ खास वेबसाइट के लिए आपको डेटा का कोई चार्ज नहीं देना होगा. फ़्लिपकार्ट ने भी एयरटेल ज़ीरो नाम की इस स्कीम के लिए रजिस्टर करवाया था.


भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी :भारत व दक्षिण एशिया: गोपाल विट्टल ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि हम चालू वित्त वर्ष में 20 से 40 करोड़ डालर का अतिरिक्त निवेश करना चाहते हैं. इनमें से अधिकांश निवेश 3जी और 4जी ढांचे के विस्तार पर होगा. उन्होंने कहा कि 3जी नेटवर्क का विस्तार हुआ है. वॉयस की गुणवत्ता सुधरी है.

कॉल ड्रॉप की समस्या पर विट्टल ने कहा कि कंपनी इस समस्या से निपटने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इस सवाल कि क्या एयरटेल दरंे बढ़ाएगी, विट्टल ने कहा कि कंपनी को अवसरांे की तलाश है, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा गंवाने की कीमत पर नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि हम हमेशा से चाहते हैं कि वॉयस के जरिये प्राप्तियां बढ़ें लेकिन हम एक प्रतिस्पर्धी बाजार में परिचालन कर रहे हैं. ऐसे में हम ऐसे अवसर को तलाशंेगे जिसमें मूल्य बढ़ाया जा सके, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा की कीमत पर नहीं होगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment