रिएलिटी शो 'Power Couple' में एंट्री करेंगे सानिया मिर्जा और शोएब मलिक !.....online updates by police prahari news

नई दिल्ली: सोनी टीवी के आने वाले शो 'POWER COUPLE' में आने वाली जोड़ियों में कई नामों की चर्चा है. खबर है कि भारत की टेनिस्ट टस्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक शो में कपल एंट्री कर सकते हैं. इस शो को बॉलीवुड की 'मुन्नी' यानी मलाइका अरोड़ा खान और उनके पति अरबाज़ खान होस्ट कर रहे हैं.

as per ABP :

यह शो एक इजरायली रिएलिटी शो का भारतीय वर्जन है. इस शो में अलग-अलग फील्ड्स के कपल सेलिब्रिटीज़ अलग-अलग टास्क करते दिखेंगे. कपल्स के तालमेल का यह एक टेस्ट होगा. खबर है कि सानिया और शोएब को इस ओश का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है.


टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा जहां भारत में तो क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक पाकिस्तान में खासा मशहूर हैं.दोनों की चैनल और निर्माताओं से बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो सानिया-शोएब शो का हिस्सा बन सकते हैं. सोनी के लिए भी यह एक बड़ी राहत होगी. चैनल इस रिएलटी शो के जरिए चैनल के अच्छा वक्त आने की उम्मीद कर रहा है.
 

इससे पहले सानिया-शोएब डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में हिस्सा ले चुके हैं. अपने पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते ये दोनों इस तरह के शोड से अधिकतर इनकार ही करते हैं लेकिन सानिया अपनी 'बबली' पर्सनालिटी के चलते खासी मशहूर हैं. वहीं अपने खूबसूरत लुक के कारण भी सानिया किसी शो में ग्लैमर बढ़ा सकती हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment