as per ABP :
नईदिल्ली/फरीदाबाद : सुनपेड़ गांव में दलित बच्चों को जिंदा जलाकर मार देने की घटना की जांच में नया मोड़ आया है. फोरेंसिक जांज के दौरान पता चला है कि आग बाहर से नहीं लगाई गई थी बल्कि इसे घर के अंदर से ही लगाया गया था. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.
गुरुवार को क्राइम सीन को रीक्रिएट कर घटना को समझने की कोशिश की गई थी. 20 अक्टूबर को पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश हुई थी. इसमें दंपत्ति तो बच गई थी लेकिन उनके दो मासूमों ने दर्दनाक घटना में दम तोड़ दिया था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.
खबर के अनुसार जांच के दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को घर के अंदर चारपाई के नीचे से केरोसिन की अधजली प्लास्टिक की बॉटल मिली है. साथ ही खिड़की पर बनी पटरी पर जली हुई माचिस की तीली मिली है. एक्सपर्ट का मत है कि यह आग घर के भीतर से ही लगी थी. इस मामले में सीबीआई ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
0 comments:
Post a Comment