नई दिल्ली: इस दीवाली बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दबंग खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं. अब तक तो हमने सलमान खान के किरदार 'प्रेम' को एक चुपचाप और शांत रहने वाले रोल में ही देखा है लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है.
as per ABP :
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सलमान खान ने बताया है. सलमान ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि इस बार का प्रेम 'हरामी' टाइप है. बता दें कि इसमें प्रेम क्रिमिनल बना है. दबंग खान ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान वो खुद ये देखकर हैरान रह गए कि सूरज बड़जात्या की फिल्म में ऐसे डायलॉग कहां से आ गए.
यह फिल्म 12 नवंबर को प्रदर्शित होगी.
0 comments:
Post a Comment