as per ABP :
नई दिल्ली: इस दीवाली स्पाइस जेट 3 लाख एयर टिकट्स स्सते दाम पर बेचने वाला है. इसके लिए जो कीमतें तय की गई हैं उसमें डोमेस्टिक (देशभर में) किराया 749 रुपए तय किया गया है, वहीं विदेश जाने वाले यात्रियों को 3,999 रुपए में टिकट दिया जाएगा.
स्पाइस जेट ने अपने रीलीज़ में कहा कि ये ‘दिवाली सेल धमाका’ के तहत 'पहले आओ पहले पाओ' के सिद्धांत पर टिकट बेचे जा रहे हैं.
टिकटों की सेल आज से शुरू हो गई है और 29 अक्टूबर तक टिकट बेचे जाएंगे. इस सेल में नौ महीनों के लिए टिकट बुक किए जा सकेंगे. इस स्कीम के तहत एक फरवरी 2016 से 29 अक्टूबर 2016 तक के बीच के टिकट बुक किए जा सकेंगे.
इस स्कीम के तहत दिल्ली, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों के टिकट महज़ 749 रुपये में बेचे जा रहे हैं.
भारत के एविएशन सेक्यर में जबरदस्त विकास हुआ है जिससे कंपटीशन काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से आए दिन कुछ अपवादों को छोड़कर हर एयरलाइन सस्ते टिकट मुहैया कराती है जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलता है.
0 comments:
Post a Comment