as per ABP :
नई दिल्ली/रांची : पिछले दिनों जनगणना के आए आंकड़ों में मुस्लिम आबादी 17 करोड़ से अधिक दर्ज किये जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पहले ही चिंता जताई है. इसी को लेकर आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू हो रही है. इस तीन दिवसीय बैठक में जनसंख्या वृद्धि में कथित अंसतुलन के मद्देनजर संगठन एक प्रस्ताव पारित कर सकता है.
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि हाल ही में आये जनगणना के आंकडे जनसंख्या वृद्धि में अंसतुलन दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में इस विषय पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा और इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संगठन के समस्त शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे.
पिछले दिनों जारी जनगणना के आंकडों के अनुसार मुस्लिम समुदाय की आबादी 2001 से 2011 के बीच 10 साल में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17.22 करोड पहुंच गयी, वहीं हिंदुओं की जनसंख्या इस अवधि में 0.7 प्रतिशत कमी के साथ 96.63 करोड रह गयी.
0 comments:
Post a Comment