सोचा नहीं था दोबारा आस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा: ख्वाजा..............online updates by police prahari news

सोचा नहीं था दोबारा आस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा: ख्वाजा
as per एबीपी :
मेलबर्न: एक साल से भी लंबे अंतराल के बाद वापसी करने के बाद लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगा चुके आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पिछले वर्ष चोटिल होने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीदें छोड़ दी थी.

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 144 रनों की पारी खेलने वाले ख्वाजा ने कहा, “यह बड़ी अजीब बात है. जिंदगी में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. पिछले साल इसी समय मैं अस्वस्थ था. तब मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं दोबारा आस्ट्रेलिया के लिए खेल पाऊंगा.”

मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स (128) के साथ दूसरे विकेट के लिए 258 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम तीन विकेट पर 345 रन बना चुकी है.

मेलबर्न टेस्ट में अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है और इस दिन शतक लगाना और 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी, इससे अच्छा और क्या हो सकता है.”

ख्वाजा को पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले शॉन मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया है. अपने शानदार शतक के बाद उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment