as per एबीपी :
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर में पड़े सीबीआई छापे के बाद दिल्ली सरकार एजेंसी के खिलाफ खड़ी हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दोनों ने सीबीआई पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा है कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा और उन्हें कुछ नहीं मिला. लेकिन, यदि सीबीआई उनके घर पर छापा मारती तो उसे वहां 4 मफलर मिल जाते. उल्लेखनीय है कि खास अंदाज के चलते केजरीवाल को कुछ लोग ‘मफलरमैन’ भी कहते हैं.
इधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर आरोप लगाया है कि वो केजरीवाल सरकार को बदनाम करने के लिए गोपनीय खबरें मीडिया को लीक रही है. दूसरी तरफ जेटली के मामले में मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने मीडिया पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कुछ मीडिया हाउस जेटली जी को निर्दोष साबित करने में जुटे हैं.
0 comments:
Post a Comment