as per एबीपी :
Bhopal : मध्य प्रदेश के इंदौर में परिवहन विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल अरुण सिंह के घर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मार कर करोड़ों की संपत्ति बरामद की है. अभी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है और कई संपत्तियों की पता चल सकता है. कार्रवाई आज ही हुई है और बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
प्राथमिक जांच में ही पता चला है कि अरुण की इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में तीन मंजिल का बड़ा मकान है. इस हेड कांस्टेबल के पास से स्कॉर्पियो सहित तीन कारें मिलीं हैं. जिस हेड कांस्टेबल के यहां करोड़ों की दौलत का पता चला है उसका वेतन करीब 25-30 हजार है.
छापा सिंह के रीवा के ठिकाने पर भी मारा गया है. पता चला है कि 6-6 हजार वर्ग फ़ीट के दो प्लाट उसकी पत्नी के नाम पर हैं और रीवा में 30 एकड़ जमीन है. यही नहीं रीवा के पास ही 25 एकड़ का फॉर्म हॉउस का भी पता चला है. रीवा में दो मकान होने के दस्तावेज भी मिले हैं.
इंदौर के महू रोड पर एक फॉर्म हॉउस है और यहीं बेटे के नाम से दो फ्लैट हैं. सिंह के 8 बैंक अकाउंट और कुछ लॉकर के दस्तावेज छापे में मिले हैं. लोकायुक्त की टीम उनको भी खंगालने जा रही है. साथ ही कुछ करीबियों से पूछताछ भी की जाएगी.
0 comments:
Post a Comment