ऑटो परमिट घोटाला : बीजेपी के 'घेरे' में केजरीवाल सरकार...............online updates by police prahari news

ऑटो परमिट घोटाला : बीजेपी के 'घेरे' में केजरीवाल सरकार
as per एबीपी :
नई दिल्ली : देश की राजधानी में ऑटो परमिट घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार घिरती नजर आ रही है. बीजेपी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का इस्तीफा मांगा है. साथ ही बीजेपी ने तीन अफसरों पर कार्रवाई को नाकाफी बताया है. विजिलेंस विभाग कर रहा है जांच.
आरोप है कि परमिट फर्जी पते पर और आप के कार्यकर्ताओं को ही बांटे गए हैं. भारतीय मजदूर संघ ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. दिल्ली के ऑटो परमिट घोटाले के लेकर आज केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन होगा. दिल्ली बीजेपी और ऑटो रिक्शा संघ यह प्रदर्शन करेगा.
दिल्ली में परिवहन विभाग से 10 हजार ऑटो के नए परमिट जारी करने में गड़बड़ी का आरोप लगा है. 23 दिसंबर से अब तक जारी किए गए 932 लेटर ऑफ इंटेंट में नियमों की अनदेखी का आऱोप है. कहा जा रहा है कि लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने के लिए घूस ली गई है. लेटर ऑफ इंटेंट वो दस्तावेज है जिसकी मदद से ऑटो चालकों को नए ऑटो के लिए लोन मिलता है.
ऑटो परमिट घोटाले पर केजरीवाल की सफाई भी आई है. उन्होंने कहा है कि सारे परमिट रद्द करके जांच के आदेश दे दिए हैं. वो इसमें सीबीआई की मदद भी लेंगे. केजरीवाल ने ये भी कहा कि 932 ऑटो के परमिट जिनको दिए जाने थे उनके बदले दलालों को दिए गए जो गलत है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment