इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने तोड़े साल 2015 में कई बड़े रिकॉर्ड................online updates by police prahari news

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने तोड़े साल 2015 में कई बड़े रिकॉर्ड
as per एबीपी :
नई दिल्ली/मेलबर्न: आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 551 रनों पर घोषित करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की पहली पारी में 91 रनों पर छह विकेट झटक लिए हैं. कैरेबियाई टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 460 रनों से पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.

लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के लिए इसी साल डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ एडम वोग्स ने आज एक और कमाल कर दिखाया. वोग्स ने आज अपने करियर का चौथा शतक लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए.

इसके साथ ही कम से कम 10 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज़ों में एडम वोग्स अब सर डॉन ब्रैडमेन के बाद टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे अधिक बल्लेबाज़ी औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वोग्स ने अब तक खेली अपनी 18 पारियों में 85 के औसत से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. जो कि सर डॉन ब्रैडमेन के बाद दूसरा सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी औसत है.

वोग्स ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ स्टयू डेम्पस्टर को पीछे छोड़ा. जिन्होनें 65 के औसत से रन बनाए हैं.

इतना ही नहीं इस धमाकेदार बल्लेबाज़ का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाज़ी औसत 542 का अविश्वस्नीय है.

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज़ माइकल बेवन के नाम था. जबकि दिनों के हिसाब से सबसे तेज़ 1000 रन माइकल हसी के नाम हैं. जिन्होनें 164 दिनों में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए थे. इन दोनों बल्लेबाज़ों का पीछा करते हुए सबसे तेज़ और सबसे कम दिनों में 1000 रन पूरे करने के मामले में अब वोग्स दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में डेब्यू के पहले साल में ही 1000 रन पूरे करने वाले वो दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज़ हैं. वोग्स से पहले केवल 1989 में टेलर और साल 2006 में एलिस्टेयर कुक ने कारनामा किया था.

एडम वोग्स ने इसी साल जून में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद से वो 11 मैचों की 18 पारियों में 85 के औसत से 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment