18252 वैकेंसी के लिए रेलवे का नोटिफिकेशन, अब कर सकते हैं अप्लाई..............online updates by police prahari news

as per DB :

18252 वैकेंसी के लिए रेलवे का नोटिफिकेशन, अब कर सकते हैं अप्लाई
एजुकेशन डेस्क. रेलवे ने 18252 वैकेंसी का नोटिफिकेशन शनिवार ( 26 दिसंबर 2015) को जारी कर दिया है। इसके बाद से अब इन पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कमर्शियल अप्रेन्टिस, ट्रैफिक अप्रेन्टिस, इन्क्वायरी-कम- रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट- कम-टाइपिस्ट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट एंड सीनियर टाइम-कीपर की नॉन टेक्निकल कैटेगरी (ग्रैजुएट) की 18252 पोस्ट पर भर्ती के लिए विभिन्न रेलवे जोनल/ प्रोडक्शन यूनिट्स में वैकेंसी अनाउंस की हैं। योग्य कैंडिडेट्स 26 दिसंबर 2015 से 25 जनवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।
कुल वैकेंट पोस्ट : 18252

अप्लाई करें : 26 दिसंबर 2015 से 25 जनवरी 2016 तक
आगे की स्लाइड्स में एएसआई,पुलिस कॉन्स्टेबल व सिपाही की 728 वैकेंसी, 10वीं पास के 1394 वैकेंसी, नेवल डॉकयार्ड में 1121 वैकेंसी, पीओ की 600 वैकेंसी, असिस्टेंट बैंक मैनेजर की 100 वैकेंसी, LIC में 700 वैकेंसी, MPRL में 98 पोस्ट, 12वीं पास के लिए नेवी में जॉब्स, इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेन्ट कमांडेन्ट की जॉब्स, ESIC में 1142 नौकरियां, पैरा मेडिकल स्टाफ की 521 पोस्ट , एम्स में 119 प्रोफेसर और अन्य की 165 पोस्ट, एयरफोर्स व आर्मी में सैकड़ों जॉब्स, MES में 762 नौकरियां, मप्र में जज की पोस्ट वैकेंट, हरियाणा में 1074 जॉब्स, जेसीओ की 85 पोस्ट, सीआरपीएफ में 570, क्लर्क की 4,425 जॉब्स समेत अन्य हजारों जॉब्स ...



Share on Google Plus

About PPN

1 comments: