सहेलियों ने साजिश रच कराया युवती का दुष्कर्म..............online updates by police prahari news

सहेलियों ने साजिश रच कराया युवती का दुष्कर्म
as per एबीपी :
नई दिल्ली : यूपी के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी दो सहेलियों ने ही धोखा देर उसका दुष्कर्म कराया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे बहलाफुसला कर उसकी सहेलियां उसे अमन नाम के एक लड़के के घर ले गईं. जहां उससे रेप किया गया और वीडियो सोशल साइट्स पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया. ये मामला बरेली के उसी शेरगढ़ थाना इलाके का है जहां हाल ही में मनचलों की हरकत से तंग आकर लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था और इस पर खूब राजनीति हुई थी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment