'वेलकम' एफिल टॉवर, 'थैंक्यू' ताज महल..............online updates by police prahari news

'वेलकम' एफिल टॉवर, 'थैंक्यू' ताज महल
as per एबीपी :
नई दिल्ली: ताज महल ने कहा ‘वेलकम’ तो एफिल टॉवर ने कहा ”थैंक्यू”. विश्व के सात अजूबों में शुमार दोनों इमारतों के बीच गुफ्तगू हुई. आप खबर को लेकर कुछ अंदाजा लगाए आपको बता दें दोनों के बीच ये दिलचस्प गुफ्तगू ट्वीटर पर हुई.
taj
दरअसल विश्व के सात अजूबों में शुमार एफिल टॉवर ने इस महीने की 21 तारीख को आधिकारिक रूप से ट्विटर पर अपनी आमद दर्ज कराई. इसी दिन ताजमहल ने एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत किया और ‘वेलकम’ लिखा. इस वेलकम का जवाब एफिल टॉवर की ओर से ‘थैंक्यू’ के साथ आया.
efil tawor
आपको बता दें सिर्फ ताज महल ही नहीं बल्कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, एंपायर स्टेट बिल्डिंग और लूव म्यूजियम जैसी कई मशहूर इमारतों ने भी एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत किया.
इसी साल ट्वीटर पर आया ताज
ताज महल ने भी इसी साल ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करई थी. देश के स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल का ट्विटर हैंडल लॉन्च किया था.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment