as per एबीपी :
नई दिल्ली: ताज महल ने कहा ‘वेलकम’ तो एफिल टॉवर ने कहा ”थैंक्यू”. विश्व के सात अजूबों में शुमार दोनों इमारतों के बीच गुफ्तगू हुई. आप खबर को लेकर कुछ अंदाजा लगाए आपको बता दें दोनों के बीच ये दिलचस्प गुफ्तगू ट्वीटर पर हुई.
दरअसल विश्व के सात अजूबों में शुमार एफिल टॉवर ने इस महीने की 21 तारीख को आधिकारिक रूप से ट्विटर पर अपनी आमद दर्ज कराई. इसी दिन ताजमहल ने एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत किया और ‘वेलकम’ लिखा. इस वेलकम का जवाब एफिल टॉवर की ओर से ‘थैंक्यू’ के साथ आया.
आपको बता दें सिर्फ ताज महल ही नहीं बल्कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, एंपायर स्टेट बिल्डिंग और लूव म्यूजियम जैसी कई मशहूर इमारतों ने भी एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत किया.
इसी साल ट्वीटर पर आया ताज
ताज महल ने भी इसी साल ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करई थी. देश के स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल का ट्विटर हैंडल लॉन्च किया था.
ताज महल ने भी इसी साल ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करई थी. देश के स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल का ट्विटर हैंडल लॉन्च किया था.
0 comments:
Post a Comment