as per एबीपी :
नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के बेगमपुर में आम आदमी पार्टी के नेता का शव मिला है. शव की शिनाख्त धीरेंद्र उर्फ ईश्वर के रूप में की गई है. शव डीडीए मैदान की झाडियों में मिला है. शव क्षत-विक्षत हालत में था. धीरेंद्र के सिर का आधा हिस्सा कटा हुआ था. साथ ही गुप्तांग भी कटा हुआ मिला है.
पुलिस को शक है कि अवैध संबंधों की वजह से हत्या हो सकती है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र हाल ही में रोहिणी से बेगम विहार के घर में शिफ्ट हुआ था. कल शाम धीरेंद्र एक शख्स के साथ घर से निकला था. मृतक आदमी पार्टी की पूर्वाचल शक्ति का जिला अध्यक्ष था.
बताया जाता है की वह प्रॉपर्टी का भी काम करता था. 15 दिन पहले उसने अपना घर खरीदा था. जिस तरह से उसकी ह्त्या की गयी है और उसके गुप्तांगो को भी काटा गया है, को देख लगता है की उसकी हत्या किसी रंजिश का नतीजा है. आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर दुख जताया है.
0 comments:
Post a Comment