as per एबीपी :
नई दिल्ली: बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद पार्ची से निलंबन के बाद अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कीर्ति पार्टी द्वारा लगाए गअ आरोपों का जवाब दे रहे हैं.
# कीर्ति ने कहा मीडिया में खबर आई है कि उन्होंने लोकसभा में सोनिया गांधी के इशारे पर मुदाद उठाया.
# कीर्ति आजाद ने कहा- मुझ पर गलत आरोप लग रहे हैं
# प्रेस के जरिए पता चला है इसलिए प्रसे के जरिए ही जवाब दे रहे हैं.
# लोकसभा की नियमवली में संख्या 350 के मुताबिक कोई व्यक्ति बोलने के लिए तभी खड़ा हो जब अधयक्ष द्वारा उसका नाम पुकारा जाए. यदि एक साथ कई लोग खड़े होते हैं तो उसी व्यक्ति को बोलने का हक होगा जिसका नाम पुकारा जाए.
# मैं पार्टी से सस्पेंड हूं शायद इसलिए किसी प्रवक्ता ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की.
क्यों स्सपेंड हुए कीर्ति आजाद.
बीजेपी ने कीर्ति आजाद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगातार उन्हें सस्पेंड कर दिया था. आपको बता दें कीर्ति आजाद डीडीसीए में घोटाले का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं. इसी मुद्दे पर कीर्ति आजाद लगातार वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोल रहे थे. जिस समय डीडीसीए में घोटाला हुआ जेटली डीडीसीए के चेयरमैन थे.
0 comments:
Post a Comment