as per एबीपी :
नई दिल्ली : यूपी के मिर्जापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एलआईसी के एक ब्रांच मैनेजर पर इंश्योरेंस क्लेम देने के बदले रिश्वत में युवती की अस्मत मांगने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की शिकायत के मुताबकि वह अपनी मां की मौत के बाद इश्योरेंस क्लेम लेने गई थी. वहां एलआईसी के ब्रांच मैनेजर कमलाकर पांडेय से उसने संपर्क किया और मदद मांगी. लेकिन आरोपी कथित तौर पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा.
आरोप है कि LIC का ब्रांच मैनेजर पीड़ित को लगातार फोन और एसएमएस के जरिए संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग कर पुलिस में शिकायत कर दी.
0 comments:
Post a Comment