दिल्ली के ऑड-ईवन योजना पर काटजू का निशाना..............online updates by police prahari news

दिल्ली के ऑड-ईवन योजना पर काटजू का निशाना
as per एबीपी :
नई दिल्ली : एक जनवरी से दिल्ली में लागू होने जा रहे ऑड-ईवन फार्मूले को लेकर पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू का विवादित बयान आया है. इस योजना को लेकर काटजू ने दिल्ली पुलिस पर ही टिप्पणी कर दी है. इसे लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
काटजू ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि एक जनवरी से दिल्ली पुलिस के अच्छे दिन आने वाले हैं. खूब रिश्वत मिलेगी. देने वाला जब भी देता, छप्पड़ फाड़ के देता. दिल्ली पुलिस ही इस योजना को लागू कराएगी. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह पूरी कोशिश करेगी कि योजना सही से लागू हो.
गौरतलब है कि प्रदूषण और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली में कारों के लिए ऑड-ईवन फार्मूला लागू किया जा रहा. एक जनवरी से यह योजना लागू होगी. शुरूआत में इसे 15 दिनों के लिए लागू किया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर की सभी नीजी कारों पर यह लागू होगा.
इसके तहत दिल्ली में एक दिन में या तो ऑड या ईवन नंबर वाली ही कार चल पाएगी. ऑड नंबर वाली कारें ऑड तारीखों को और ईवन नंबर वाली कारें ईवन तारीखों को चलेंगी. रविवार को इसमें छूट रहेगी. इसके साथ ही मोटर साइकिलों को भी छूट दी गई है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment