बिहार इंजीनियर हत्याकांड में सहकर्मी 'मुखबीर' गिरफ्तार..............online updates by police prahari news

बिहार इंजीनियर हत्याकांड में सहकर्मी 'मुखबीर' गिरफ्तार
as per एबीपी :
पटना : बिहार के दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के केस में पहली गिरफ्तारी हुई है. एसटीएफ और दरभंगा पुलिस ने सी एंड सी कंपनी से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मारे गए इंजीनियर इसी कंपनी के थे.
बताया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा हटाये जाने की जानकारी अपराधियों को इसी कर्मचारी ने दी थी. दो दिनों पलहे दोपहर को रोड निर्माण में लगे प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर ब्रजेश सिंह और मुकेश कुमार की रंगदारी के लिए हत्या कर दी गई थी.
पुलिस को शक है कि माफिया संतोष झा के शूटर मुकेश पाठक और विकास झा ने ये हत्या की है. इस हत्या के बाद बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही दोनों आरोपियों की तलाश चल रही है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment