पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह डोपिंग में फंसे, अस्थायी रूप से सस्पेंड.................online updates by police prahari news

पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह डोपिंग में फंसे, अस्थायी रूप से सस्पेंड
as per एबीपी :
दुबई: पाकिस्तानी लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के डोपिग रोधी कोड के तहत रविवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. यासिर का अबु धाबी में 13 नवंबर को इंग्लैंड के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान एक नमूना लिया गया था, जिसके बाद उन्हें विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित दवा का सेवन करने का दोषी पाया गया था.
index
निलंबित होने के कारण यासिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यासिर अपने ‘बी’ नमूने के परीक्षण की अपील कर सकते हैं और अगर इस परीक्षण के परिणाम नकारात्मक आए, तो ही सारे पिछले परिणामों को गलत माना जाएगा और तुरंत प्रभाव के साथ निलंबन को रद्द कर दिया जाएगा.

यासिर लिखित आवेदन के माध्यम से एक डोपिंग रोधी न्यायाधिकरण के समक्ष सुनवाई के लिए अनुरोध कर सकते हैं, जिले डोपिंग रोधी प्रबंधक द्वारा 14 दिनों के भीतर स्वीकार किया जाना अनिवार्य है. पाकिस्तान जनवरी में सीमित ओवरों की श्रंखला के दौरे पर न्यूजीलैंड जाएगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment